जयपुर. टोंक के पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी से अभद्रता मामले (Misbehave with Congress leader in Tonk) में पुलिस मुख्यालय ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद RPS रुद्र प्रकाश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. शर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि दशहरे के दिन रावण को नहीं जिताना था. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बैग लेकर आया था, उसी को लेकर निकलेंगे. RPS ने अंतिम पंक्ति में शायराना अंदाज में लिखा कि मिलते रहेंगे सितम खुद्दारी की राह में, मैंने भी जीवन जीने का सलीखा सीख लिया बिना किसी चाह में. हालांकि,कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
निलंबन से आहत आरपीएस रुद्र प्रकाश शर्मा (Suspended Niwai CO Rudra Pratap Sharma) ने लिखा कि इस वर्दी को पाने का जूनून कुछ ऐसा था, कॉलेज में प्रवेश करते 18 वर्ष की आयु में सिपाही बना. पापा भी सिपाही थे तो बड़ा प्राउड फील करते थे की बच्चा अपने पैर पर खड़ा हो गया. कहीं न कहीं उनकी एक शिकन रही जीवन में की एक अफसर घर में हो. मैं जाने अनजाने यह महसूस कर रहा था और अपनी राह पर निकल पड़ा. आज सिर्फ उन सपनों की वजह से कुछ बन पाया जो मेरे पापा ने देखे और उस मार्ग पर मैं चल सका.
निलंबित सीओ ने फेसबुक पर लिखी भावुक पोस्ट पढ़ें- टोंक में कांग्रेस नेता से दुर्व्यवहार मामले में सीओ और थानाधिकारी निलंबित, दिव्या मदेरणा ने कसा तंज
कभी आंख नीचे नहीं की मैंने, लोग आंखों में आंख मिला कर बात करते हैं, मैं जमीर निकल कर बात करता हूं. सत्य निष्ठा और ईमानदारी से कभी समझौता नहीं किया. इसलिए आज किसी का कोई भय नहीं है. एक बैग लेकर आया था कल उसी को लेकर निकलूंगा. गर्व है कि आज मैंने लोगों के लिए कुछ किया जो जाम में फंसे. वो यात्री जरूर दुआ दे रहे होंगे जो समय पर सुरक्षित अपने घर जा पाए. वो सामने नहीं आएंगे क्योंकि उनकी कोई जात, धर्म और सम्प्रदाय नहीं है वो आम लोग हैं. खास होते तो शायद वो कुछ बोलते और उनकी सुनी भी जाती.
उन्होंने आगे लिखा कि जो सवाल खड़े कर रहे है उनको प्रश्न का उत्तर पता है, बस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. अजीब हैं वो बड़ी गाड़ी से चलने वाले मेरी टूटी चप्पल से परेशान हैं. अंत में उन्होंने लिखा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं लिख रहा हूं, मैं इन सबके लिए बहुत छोटा हूं. मेरे मन में कोई द्वेष, ईर्ष्या और घृणा भी नहीं है. बस प्रार्थना है की अपने जमीर से पूछे वो जो कुछ बनने का खवाब रखते हैं. क्या पुलिस गालियां देने के लिए है, क्या कल आपका भाई भर्ती होगा तो वो जिल्लत खाने के लिए, मैंने जो किया वो उनके ध्यान में रख कर किया. मैं यह करता रहूंगा.
सिंगम फिल्म का लिंक किया पोस्ट- निलंबित आरपीएस अधिकारी रुद्र प्रकाश ने अपनी पहले वाली पोस्ट तो हटा दी, लेकिन बाद में feeling Heartbroken लिखते हुए अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम का 3 मिनट 27 सेकेंड का वो वीडियो डाला जिसमे अजय देवगन कहते हैं कि एक राजनेता कहता है कि पुलिस वालों की कोई औकात नहीं. यूजर्स शर्मा के इस पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं. फॉलोअर्स ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.
ये था मामला- टोंक जिले में कांग्रेस नेता के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार रात एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. पुलिस मुख्यालय से वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि टोंक जिले में जनप्रतिनिधि के साथ हुई अभद्रता को लेकर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर वृत्ताधिकारी निवाई रूद्र प्रकाश शर्मा और थानाधिकारी आशु सिंह गुर्जर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए अजमेर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह को प्रकरण की अग्रिम जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.