जयपुर. दिवाली के मौके पर हर वर्ष आतिशबाजी से होने वाली अप्रिय घटनाएं सामने आती हैं. आगजनी और पटाखों से झुलसने के मामले सबसे अधिक देखने को मिलते हैं. इसी को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आतिशबाजी के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय घटना में पीड़ित मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक रहना भी सुनिश्चित किया गया (24 hours doctors duty during Diwali) है.
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कई बार दुर्घटना के मामले भी सामने आते हैं. दीपावली के मौके पर आमतौर पर अस्पताल में पटाखों से या फिर अन्य किसी प्रकार से झुलसने के मामले सबसे अधिक आते हैं. इसे देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी में राउंड द क्लॉक चिकित्सक तैनात किए गए हैं. बर्न और प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र व एनेस्थिसिया विभाग से जुड़े चिकित्सक इमरजेंसी में उपलब्ध रहेंगे.