जयपुर . स्पाइस जेट विमान का उड़ते समय 1 टायर के फट जाने से जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. यह फ्लाइट जयपुर से दुबई की ओर रही थी. आपको बता दे कि विमान के हाउ मेनी स्क्वायर के फट जाने की वजह से विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से सीएसएफ की qrt टीम ने विमान को विकल से एस्कॉर्ट कर सही तरह से लैंड करवाया.
जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग - Jaipur Airport
दुबई से आ रहे स्पाइस जेट के विमान का टायर फटने के बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से सीएसएफ की क्यूआटी टीम ने विमान को विकल से एस्कॉर्ट कर विमान को सही तरह से लैंड करवाया.
स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
वहीं इस विमान में कुल 189 यात्री सफर कर रहे थे. ऐसे बीच मे टायर फट जाने से बड़ा हादसा होने की उम्मीद भी जताई जा रही थी.लेकिन विमान को सही तरह से लैंड करा दिया गया. वहीं विमान के टायर को बदला कर दोबारा से फ्लाइट को दुबई के लिए रवाना कर दिया जायेगा.