जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया. सोमवार को आमेर बस स्टैंड के पास हाथी ने अपने सूंड में पकड़ कर एक युवक को सड़क पर पटक (Elephant Attack on Youth) दिया. हाथी महावत और अन्य लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से सड़क पर गिरने से युवक घायल हो गया. युवक हाथी को कचौड़ी खिला रहा था. घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हाथी रोजाना की तरह हाथी गांव से आमेर महल में एलीफेंट राइडिंग के लिए जा रहा था. इस दौरान रोजाना की तरह ही युवक हाथी को कचौड़ी खिलाने के लिए आया. उसी दौरान हाथी ने अपनी सूंड में पकड़ कर युवक को सड़क पर पटक (lephant Threw Young Man on Road) दिया. मौके पर मौजूद महावत और अन्य स्थानीय लोगों ने युवक को हाथी से छुड़वाया. हाथी की सूंड से उठाकर पटकने से युवक घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है.