जयपुर. प्रदेश की बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि फिलहाल बिजली की दर नहीं बढ़ेगी, लेकिन बड़े उद्योगों को रात में विद्युत शुल्क में मिल रही छूट अब आधी कर दी गई है. राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी (New tariff order issued in Rajasthan) कर दिया है. इसमें पर्यटन इकाई की टैरिफ श्रेणी बदलकर औद्योगिक करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है. हालांकि, इन्हें टीओडी की छूट से बाहर रखा गया है.
आयोग (Rajasthan State Electricity Regulatory Commission) की ओर से जारी नए टैरिफ ऑर्डर में औद्योगिक इकाइयों को टाइम ऑफ डे यानी टीओडी फार्मूले के तहत रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक इकाई संचालित होने पर विद्युत शुल्क में अब तक 15 फीसदी की छूट मिलती थी जो हटाकर 7:30 प्रतिशत कर दी गई है. इसी तरह मध्यम और वृहद उद्योगों को इंक्रीमेंटल छूट का आधार वर्ष साल 2019 के बजाय पिछले वर्ष होगा. मतलब चिन्हित औद्योगिक इकाइयों में पिछले साल की तुलना इस साल ज्यादा बिजली की खपत हुई तो बड़ी हुई खपत पर 50 और 85 पैसे यूनिट की छूट मिलेगी.