जयपुर.गहलोत सरकार के निर्देश पर कोरोना के चलते उत्पन्न हुई आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने 30 नवंबर तक कृषि बीपीएल और लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी पर छूट देने का निर्णय लिया है. इसके चलते अब 28 से लेकर 30 नवंबर तक अवकाश के दिन भी विद्युत बिल राशि संग्रहण केंद्र खुले रहेंगे.
जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जारी किए गए आदेश में जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केंद्र शनिवार 28 नवंबर से सोमवार 30 नवंबर तक खुले रहेंगे. उपभोक्ता इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे. शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश रहता हैं. इसके अलावा सोमवार को गुरु नानक जयंती का सरकारी अवकाश है.