राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RCA चुनाव घमासानः जयपुर पहुंचे चुनाव अधिकारी...देर रात जारी किया गया चुनावी कार्यक्रम

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे. जिसे लेकर चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव अधिकारी के जयपुर पहुंचने के बाद चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया.

आरसीए चुनाव, Rca election

By

Published : Sep 28, 2019, 11:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे. जिसे लेकर चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि शनिवार को जयपुर पहुंचे. जिसके बाद चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया.

आरसीए चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी पहुंचे जयपुर

वहीं इसके तहत 29 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज होगी और 30 सितंबर को सुनवाई होगी. जिसके बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि 1 और 2 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 2 अक्टूबर को ही नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 3 अक्टूबर को योग्य कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और 4 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक मतदान होगा.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

जिसके बाद तुरंत मतगणना करके परिणाम जारी किए जाएंगे. इस मौके पर सीपी जोशी गुट और रामेश्वर डूडी गुट जिला संघ आरसीए एकेडमी पर मौजूद रहे और चुनाव अधिकारी द्वारा जारी किए गए चुनावी नोटिस पर सहमति जताई. हालांकि, चुनाव को लेकर दोनों ही गुट अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details