जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे. जिसे लेकर चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि शनिवार को जयपुर पहुंचे. जिसके बाद चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया.
वहीं इसके तहत 29 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज होगी और 30 सितंबर को सुनवाई होगी. जिसके बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि 1 और 2 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 2 अक्टूबर को ही नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 3 अक्टूबर को योग्य कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और 4 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक मतदान होगा.