राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवगठित 27 नगर पालिकाओं में 16 से 30 दिसंबर के बीच निकाली जाएगी वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी

16 से 30 दिसंबर के बीच नवगठित 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के लिए वार्डों के आरक्षण की जिला स्तरीय लॉटरी निकाली (lottery for reservation in wards in Rajasthan) जाएगी. इससे साफ नजर आता है कि सरकार 2023 में इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के मूड में है.

election in 27 new municipal corporations, lottery from Dec 16 to 30
नवगठित 27 नगर पालिकाओं में 16 से 30 दिसंबर के बीच निकाली जाएगी वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी

By

Published : Dec 12, 2022, 9:04 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार ने 2023 में नवगठित 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराने का मन बना लिया है. प्रदेश में नवगठित 27 नगरीय निकाय में वार्डों का निर्धारण किया जा रहा है. बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नई नगर पालिकाओं में वार्डों का गठन और परिसीमांकन के निर्देश जारी किए गए. ताकि इन नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जा सकें. वहीं अब 16 से 30 दिसंबर के बीच वार्डों के आरक्षण के लिए जिला स्तर पर लॉटरी निकाली (lottery for reservation in wards in Rajasthan) जाएगी.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पहले वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पहले 27 नगरपालिकाओं का गठन किया गया और फिर प्रस्तावित वार्डों की संख्या निर्धारित की गई.

जिला नगर पालिका जनसंख्या प्रस्तावित वार्ड संख्या
बीकानेर खाजूवाला 11645 20 वार्ड
सवाई माधोपुर बौंली 15300 25 वार्ड
अलवर टपूकड़ा 9471 20 वार्ड
जोधपुर बालेसर सत्ता 31913 35 वार्ड
सीकर अजीतगढ़ 15414 25 वार्ड
जालौर रानीवाड़ा 12598 20 वार्ड
अलवर बड़ोद 16434 25 वार्ड
झुंझुनू गुढागौड़जी 13369 20 वार्ड
सीकर दातारामगढ़ 18334 25 वार्ड
दौसा मंडावर 16485 25 वार्ड
भीलवाड़ा हमीरगढ़ 12713 20 वार्ड
पाली मारवाड़ जंक्शन 15880 25 वार्ड
अलवर नीमराना 15162 25 वार्ड
अलवर बड़ौदमेव 11893 20 वार्ड
उदयपुर ऋषभदेव 13539 20 वार्ड
जयपुर नरायना 15863 25 वार्ड
हनुमानगढ़ टिब्बी 13387 20 वार्ड
नागौर बासनी 29187 35 वार्ड
बाड़मेर सिवाना 24387 25 वार्ड
प्रतापगढ़ धरियावद 11368 20 वार्ड
अलवर कोटकासिम 8538 20 वार्ड
नागौर बोरावड 24975 25 वार्ड
अलवर गोविंदगढ़ 11552 20 वार्ड
नागौर जायल 16218 25 वार्ड
अलवर बहादुरपुर (किशनगढ़बास) 21112 25 वार्ड
उदयपुर सेमारी 13327 20 वार्ड
जयपुर मनोहरपुर 20287 25 वार्ड

चूंकि वार्डों के गठन और परिसीमन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी गई है. ऐसे में स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नवगठित नगर पालिका की मतदाता सूची भी तैयार करने की प्रारंभिक कार्रवाई कराएं. जब वार्ड प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाए, उस वक्त मतदाता सूचना का काम दोबारा नहीं करना पड़े. राज्य सरकार के इन निर्देशों से ये भी स्पष्ट है कि सरकार 2023 में इन नवगठित नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के मूड में है.

पढ़ें:Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

वहीं बीते दिनों राज्य सरकार की बजट घोषणा 2022-23 पर जोधपुर की बालेसर-सत्ता को नगरपालिका घोषित किया था. लेकिन पिछली अधिसूचना में सिर्फ बालेसर ग्राम पंचायत को ही इसमें शामिल किया गया था. लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय विधायक की मांग पर स्वायत्त शासन विभाग ने बालेसर-सत्ता नगरपालिका का विस्तार करते हुए आसपास की 5 से 10 किलोमीटर की परिधि की ग्राम पंचायत बालेसर दुर्गावता, जैतसर, जालंधर नगर, कुई इंदा, कुई जोधा, खारीबेरी और देवनगर को भी शामिल किया है. ऐसे में यहां अब 20 वार्ड के स्थान पर 35 वार्डों का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details