जयपुर. लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग स्वीप कार्यक्रम चला रहा है. इस कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बनीपार्क में रविवार शाम को घूमर और मेहंदी प्रतियोगिता से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस घूमर और मेहंदी प्रतियोगिता में राजस्थानी गानों पर महिलाओं गाइडों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर घूमर नृत्य किया. मेहंदी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई. मेहंदी में वीवीपैट और ईवीएम मशीन के चित्रों के साथ ही मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखे हुए थे. मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर, स्लोगन, कविताएं, बेस्ट राजस्थानी ड्रेस, घूमर आदि प्रतियोगिताएं की गई.