जयपुर. निर्वाचन आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए चित्तौड़गढ़ के डीएसपी ऋषिकेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में जल्द ही गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय दोनों अधिकारियों को लेकर तबादला आदेश जारी करेगा.
भाजपा प्रत्याशी CP जोशी के नामांकन में शोर-शराबा बनी दो अधिकारियों के गले की फांस बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने चित्तौड़गढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवांगी स्वर्णकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई गहमा-गहमी बहस को आयोग ने गंभीर माना है. उस वक्त डयूटी पर तैनात दोनों पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से काम नहीं करने का दोषी माना गया है.
वहीं चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने नामांकन दाखिल करते समय कलेक्टर के कक्ष में 5 से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. इसके बाद जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार के बार-बार निर्देश के बावजूद भी समर्थक कक्ष से बाहर नहीं किए गए और शोर-शराबा करते रहे. उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डीवाईएसपी ऋषिकेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा दोनों पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने का कोई प्रयास भी नहीं किया.
ऐसे में आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र दाखिल करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्षा 5 से ज्यादा समर्थक मौजूद नहीं रह सकते. घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी. साथ ही रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए आयोग को भेज दिया गया था. अब आयोग ने दोनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए. राज्य में आचार संहिता लगने के बाद आला अधिकारी को हटाने का यह पहली घटना है.