जयपुर.राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चार दिन पहले एक बुजुर्ग बालकनी से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में बुजुर्ग के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ पिता को बालकनी से धक्का देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि नारायण धाम कुंड रोड निवासी हनी गोयल ने परिवाद दिया है कि 11 अगस्त को सुबह 8 बजे उसकी पत्नी ने उससे और उसके पिता लतेश से झगड़ा किया था. लड़ाई-झगड़े के बीच स्नेहा ने उसके पिता लतेश को बालकनी से धक्का दे दिया और वे नीचे सड़क पर गिर गए थे. जिसकी वजह से उन्हे गंभीर चोटें आई और उपचार के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बहुत खराब थी.
इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठेगा पर्दा, जानें परिजनों का दावा