रेनवाल (जयपुर).रेनवाल के वार्ड नंबर- 32 स्थित बड़ी वालों की ढाणी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर मौत को गले लगाया. फिलहाल, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का कारण आर्थिक तंगी माना जा रहा है.
थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी वालों की ढाणी में पेड़ पर एक व्यक्ति फंदे से झूल रहा है. पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान बंशीधर कुमावत (60) के रूप में हुई. शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.