राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 माह बाद धरे गए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपी दो भाई - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

RSSB की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपी दो भाइयों को आठ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों फरार चल रहे थे और दोनों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम (CID CB handed over to Kota police) घोषित था.

CID CB handed over to Kota police
CID CB handed over to Kota police

By

Published : Apr 26, 2023, 4:20 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को आखिरकार सीआईडी सीबी की टीम ने पकड़ लिया. इन दोनों ही आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, इन्हें पकड़ने के बाद दोनों को कोटा शहर की दादाबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने सवाई माधोपुर जिले के हीरापुरा ग्राम निवासी अरूण कुमार मीणा (27) और साहिल कुमार मीणा (24) को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर कोटा शहर एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साहिल और अरूण के खिलाफ साल 2022 में कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने का मुकदमा कोटा शहर के दादाबाड़ी थाने में दर्ज हुआ था. ये दोनों बीते आठ माह से फरार चल रहे थे. इन दोनों पर कोटा शहर एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम -डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अरूण और साहिल के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसआई दयाराम, हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार, रामावतार, करणी सिंह, कृष्ण गोपाल और कांस्टेबल रविंद्र सिंह व सोहन देव की टीम गठित की गई. इस टीम ने प्रताप नगर इलाके में कार्रवाई कर प्रताप नगर थाना पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया और अग्रिम अनुसंधान के लिए कोटा की दादाबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details