जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को आखिरकार सीआईडी सीबी की टीम ने पकड़ लिया. इन दोनों ही आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, इन्हें पकड़ने के बाद दोनों को कोटा शहर की दादाबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी की टीम ने सवाई माधोपुर जिले के हीरापुरा ग्राम निवासी अरूण कुमार मीणा (27) और साहिल कुमार मीणा (24) को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर कोटा शहर एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साहिल और अरूण के खिलाफ साल 2022 में कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने का मुकदमा कोटा शहर के दादाबाड़ी थाने में दर्ज हुआ था. ये दोनों बीते आठ माह से फरार चल रहे थे. इन दोनों पर कोटा शहर एसपी ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.