जयपुर.ईद-उल-अजहा का त्योहार गुरुवार को प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश की अलग-अलग ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी. राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे पर मुख्य ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी. वहीं जौहरी बाजार इलाके की जामा मस्जिद में 6ः30 बजे नमाज होगी. ईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अलग ही रौनक नजर आ रही है.
बाजारों में दिखी रौनकःईद-उल-अजहा के त्योहार को लेकर राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मिलजुलकर मनाना चाहिए. हम लोगों को चाहिए भी किसी इंसान या पड़ोसी को कोई तकलीफ नहीं हो, स्वच्छता का हम लोगों को पूरा ख्याल रखना चाहिए.