राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घाटे में चल रहे भूमि विकास बैंक को इससे उबारने के लिए करेंगे प्रयास : सहकारिता मंत्री - मंत्री उदयलाल आंजना

प्रदेश में भूमि विकास बैंक घाटे में चल रहे हैं. यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाकई में भूमि विकास बैंक घाटे में चल रहे हैं और इन्हें घाटे से उबारने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में विशेषज्ञों से राय ली जाएगी.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

By

Published : Jun 2, 2019, 11:03 PM IST

जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मान चुके हैं कि प्रदेश के भूमि विकास बैंक घाटे में चल रहे हैं और इनको घाटे से उबारने के लिए योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा भी सुझाव आया है कि जब सरकारी बैंक में अन्य बैंक समायोजित हो सकते है तो भूमि विकास बैंक और सहकारी बैंकों को भी इसमें समायोजित कर दिया जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि यह केवल एक सुझाव है, इस पर विचार किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि भूमि विकास बैंकों को घाटे से उबरने के लिए और भी सुझाव लिए जा रहे हैं.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा भूमि विकास बैंकों को घाटे से उबारने के लिए किए जाएंगे प्रयास

आचार संहिता के कारण ऋण वितरण में हुई देरी

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ऋण बांटने में इस बार देरी हुई है, क्योंकि पहले आचार संहिता लगी हुई थी और सभी अधिकारी और नेता चुनाव में लगे हुए थे. आपको बता दें कि सहकारिता विभाग सोमवार से 16 हजार करोड़ रूपए का ऋण वितरण का कार्य शुरू करेगा.

को-ऑपरेटिव सोसायटी में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाएंगे सख्त कदम

वहीं को-ऑपरेटिव सोसायटी में बढ़ रहे फर्जीवाड़े को लेकर भी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. सोसायटी अगर जनता का पैसा हड़पने का काम करेगी तो उसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details