राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

cyclonic Biparjoy: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जिलों को लेकर अलर्ट - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का राजस्थान में (Effect of cyclonic Biparjoy in Rajasthan) असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, सर्वाधिक बारिश सिरोही जिले में दर्ज की गई है.

Effect of cyclonic storm Biparjoy,  Effect of cyclonic Biparjoy in Rajasthan
राजस्थान में बारिश का दौर जारी.

By

Published : Jun 17, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 12:17 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में बाड़मेर, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है. माउंट आबू सिरोही में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज हुई है.

माउंट आबू सिरोही में 210 एमएम, बाड़मेर में 136 एमएम, माउंट आबू तहसील में 135 एमएम, रानीवाड़ा जालौर में 110 एमएम बारिश दर्ज की गई है. आगामी 48 घंटों के दौरान दक्षिणी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है.

निचले इलाके जलमग्नः मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है, कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं तालाब लबालब नजर आ रहे हैं. राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों के साथ येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को बाड़मेर के चौहटन में 130 एमएम, सेड़वा में 211 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से 19 जून तक भारी बारिश की संभावना है. शनिवार को 19 जिलों में ऑरेंज, येलो और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ेंः Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, कई जगह गिरे पेड़...हुआ जलभराव

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार गुजरात और दक्षिण पूर्व पाकिस्तान से सटे दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर गहरा दबाव (चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का अवशेष) रहा. पिछले 6 घंटे के दौरान 17 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और आज गुजरात से सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में केंद्रित रहा. इसके पूर्व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 06 घंटे के दौरान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके बाद, इसके पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 18 जून की सुबह तक डिप्रेशन की तीव्रता बनाए रखने की बहुत संभावना है.

अधिकतम तापमानःप्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 36.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात, अगले 12 घंटे जिले के लिए महत्वपूर्ण

इसी प्रकार बाड़मेर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है. इसी प्रकार श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है. वहीं, जालौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

भारी बारिश का अलर्टः बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश में कई जगह पर 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, नागौर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. सिरोही, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वही बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उदयपुर में बारिश का दौर जारीःउदयपुर में भी चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौरा देर शाम तक जारी रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई, कई जगह बड़े पेड़ गिर गए. उदयपुर नाथद्वारा हाइवे पर भी लगातार बारिश होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले के गिर्वा और गोगुन्दा में सर्वाधिक 49-49 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

Last Updated : Jun 18, 2023, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details