रेनवाल (जयपुर). कोरोना महामारी के चलते राखी की दुकानें सूनी नजर आ रही है. राखी के पर्व में महज एक दिन शेष है, लेकिन बाजार में रौनक अब भी नहीं दिखाई दे रही है. आमतौर पर रक्षा बंधन से लगभग 15 दिन पहले ही कस्बे में तकरीबन 150 छोटी-बड़ी दुकानें राखियों से सजती-संवराती दिखती थी. लेकिन इस बार कुछ नाम मात्र की दुकानें ही राखियों से सजी है, पर वहां पर भी कोरोना के कारण नाम मात्र के ही ग्राहक देखे जा सकते है.
वहीं चीन के साथ चल रहे तनाव का असर भी राखियों के बाजार पर पड़ा है. पहले जब चाइनीज सामानों के आयात पर कोई बंदिश नहीं थी तो तरह-तरह की राखियां आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी, लेकिन इस बार उनकी भी आवक नहीं हुई है. जिसके चलते राखियों की वैरायटी सीमित रह गई है. पहले बहने एक साथ कई तरह की राखियां भाई की कलाई पर सजाती थी, लेकिन इस बार तो इक्का दुक्का ही राखियां बिक रही हैं.