रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल कस्बे सहित क्षेत्र में सुबह से ही सीजन का पहला घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में कोहरा की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस आफत भरे कोहरे के कारण कई ट्रेने भी प्रभावित हुई.
राजस्थान के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. गौरतलब है कि दो दिन पहले क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिसके चलते अचानक सर्दी में इजाफा हुआ है.
भोपालगढ़ लिपटा कोहरे की चादर में...
जोधपुर के भोपालगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर और चक्रवाती परिसंचार बनने से पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव आया है. भोपालगढ़ के अधिकांश हिस्से में गुरुवार को बारिश हूई.
पढ़ेंः पाली में मावठ का दौर हुआ शुरू, कई जगह गिरे ओले
शुक्रवार रात्रि से लेकर शनिवार सुबह तक कोहरा छाया हुआ था. इसके साथ ही शीतलहर छूटने से सर्दी का अहसास बढ़ गया. सवेरे लोगों की आंख खुली तो भोपालगढ़ को कोहरे में लिपटा पाया. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही चली ठंडी बयार से सहमे भोपालगढ़ वासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. सवेरे के समय लोग अलाव जलाकर ठंड भगाते रहे.