राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर - fog was seen everywhere

देश के कई राज्यों में दो दिनों पहले हुई बर्फीली बारिश और ठंडी हवा चलने के बाद शुक्रवार को जयपुर के रेनवाल में कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया. ऐसे में लोग टंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में पूरी तरह से जबरदस्त कोहरा छाया हुआ नजर आया.

cold started in Rajasthan, राजस्थान में शुरु हुआ शीतलहर का असर
राजस्थान के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर

By

Published : Dec 14, 2019, 10:48 AM IST

रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल कस्बे सहित क्षेत्र में सुबह से ही सीजन का पहला घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में कोहरा की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस आफत भरे कोहरे के कारण कई ट्रेने भी प्रभावित हुई.

राजस्थान के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर

स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. गौरतलब है कि दो दिन पहले क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिसके चलते अचानक सर्दी में इजाफा हुआ है.

भोपालगढ़ लिपटा कोहरे की चादर में...

जोधपुर के भोपालगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर और चक्रवाती परिसंचार बनने से पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव आया है. भोपालगढ़ के अधिकांश हिस्से में गुरुवार को बारिश हूई.

पढ़ेंः पाली में मावठ का दौर हुआ शुरू, कई जगह गिरे ओले

शुक्रवार रात्रि से लेकर शनिवार सुबह तक कोहरा छाया हुआ था. इसके साथ ही शीतलहर छूटने से सर्दी का अहसास बढ़ गया. सवेरे लोगों की आंख खुली तो भोपालगढ़ को कोहरे में लिपटा पाया. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही चली ठंडी बयार से सहमे भोपालगढ़ वासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. सवेरे के समय लोग अलाव जलाकर ठंड भगाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details