जयपुर.कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय (College Education Commissionerate) की ओर से जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के 12वीं कक्षा में पास छात्रों को सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के रास्ते खुल गए हैं. आयुक्तालय की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष की एडमिशन प्रोसेस शुरू की गई है. इसके अनुसार 28 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है.
आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 5 जुलाई रहेगी. इसके बाद 8 जुलाई तक महाविद्यालयों की ओर से आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा. 10 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जबकि अभ्यर्थियों की ओर से महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की 13 जुलाई आखिरी तारीख होगी. इसके बाद 14 जुलाई को पहली मेरिट कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. इसी दिन प्रवेशित छात्रों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन भी होगा. अगले ही दिन यानी 15 जुलाई से सभी सरकारी महाविद्यालयों में यूजी फर्स्ट ईयर की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.