राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-1998 को लेकर मंत्री डोटासरा बोले- भारती भवन की पर्चियां अब नहीं चलेंगी - राजस्थान

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विरासत में हमें इतना सिस्टम खराब मिला है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Mar 4, 2019, 6:09 PM IST

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 1998 के अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे है. इन शिक्षको को 20 साल हो चुके है लेकिन आज तक इन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

वीडियोः राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ कई बार नियुक्ति की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला वही इनकी भर्तियों को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विरासत में हमें इतना सिस्टम खराब मिला है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में बेरोजगारों और चयनितों की मांगों को नहीं सुना गया. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 1998 के शिक्षकों पर फंसे पेंच को लेकर डोटासरा ने कहा कि पिछली सरकार में भारती भवन से पर्ची आने के बाद शिक्षा विभाग में काम होता था लेकिन अब वह नहीं होगा.

डोटासरा से पूछा गया कि अब उनकी सरकार क्या कदम उठाएगी तो उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-1998 की नियुक्ति नियमों के अनुसार की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसको लागू कर आकलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details