राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षकों का तबादला एक काम जरुर हैं लेकिन सब कुछ नहीं : मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा - विधानसभा सत्र

प्रदेश में शिक्षक तबादले को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुआ. वहीं शिक्षा मंत्री की मानें तो विधानसभा बजट सत्र के बाद तबादले पर लगी रोक हट सकती है. हालांकि उन्होंने कहा का तबादलों से ज्यादा जरुरी विधानसभा का सत्र है.

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jun 22, 2019, 5:26 PM IST

जयपुर.ग्रीष्मकाल खत्म होने को है. लेकिन अभी तक शिक्षा महकमे में शिक्षकों के तबादलों को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है. हालांकि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के संकेतों को देखें तो विधानसभा के बजट सत्र के बाद तबादलों को लेकर शायद रोक हट सकती है.

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों के तबादले पर कही ये बात

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तबादला एक काम है. लेकिन उससे ज्यादा जरूरी विधानसभा का सत्र है. जहां पर जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे. जनता को सरकार और विधानसभा के बजट सत्र से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि यदि जुलाई में तबादलों से बैन खोला जाता है तो इससे नया सत्र गड़बड़ा सकता है. साथ ही स्कूलों की पढ़ाई भी बाधित हो सकती है. शिक्षा महकमे में हर किसी की नजर तबादलों पर टिकी है. लेकिन सरकार के संकेतों से ऐसा लगता है की तबादले विधानसभा सत्र के बाद ही हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details