राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछली सरकार की तरह 5 साल नहीं लटकाएंगे संविदा कर्मियों का मामला : मंत्री डोटासरा - भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा

प्रदेश में विभिन्न सरकारी महकमों में संविदा पर लगे कर्मचारियों का मामला विधानसभा में भी गूंजा. भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा की ओर से लगाए गए सवाल पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि वे भाजपा सरकार की तरह इस मामले को 5 साल तक लटकाकर नहीं रखेंगे.

संविदा कर्मियों को स्थाई करने के मामले में सदन में बोले शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा

By

Published : Jul 30, 2019, 4:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सरकारी विभागों में संविदा पर तैनात कर्मचारियों को स्थाई करने का सवाल राजस्थान विधानसभा में भी उठा. सवाल भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा ने लगाया था तो जवाब में मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार आप की सरकार की तरह 5 साल तक इस मामले को नहीं लटकाएगी. बल्कि उससे पहले ही इसका निर्णय कर दिया जाएगा.

संविदा कर्मियों को स्थाई करने के मामले में सदन में बोले शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा

अप्रैल के बाद अब तक नहीं की कोई मीटिंग : मंत्री डोटासरा
प्रश्नकाल में जवाब देते हुए मंत्री डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई है. जिन्होंने अब तक 2 मीटिंग भी कर ली है. हालांकि, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अप्रैल माह से अब तक कितनी बार बैठक की गई है तो मंत्री ने कहा अप्रैल से पहले ही बैठक हुई.

यह भी पढ़ें : सदन में पायलट और कटारिया हुए आमने-सामने, जानें पूरा मामला

वहीं कब तक संविदा कर्मियों के बारे में फैसला हो जाएगा, इस बारे में भी कोई समय सीमा मंत्री नहीं बता पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details