जयपुर. प्रदेश के सरकारी विभागों में संविदा पर तैनात कर्मचारियों को स्थाई करने का सवाल राजस्थान विधानसभा में भी उठा. सवाल भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा ने लगाया था तो जवाब में मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार आप की सरकार की तरह 5 साल तक इस मामले को नहीं लटकाएगी. बल्कि उससे पहले ही इसका निर्णय कर दिया जाएगा.
अप्रैल के बाद अब तक नहीं की कोई मीटिंग : मंत्री डोटासरा
प्रश्नकाल में जवाब देते हुए मंत्री डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई है. जिन्होंने अब तक 2 मीटिंग भी कर ली है. हालांकि, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अप्रैल माह से अब तक कितनी बार बैठक की गई है तो मंत्री ने कहा अप्रैल से पहले ही बैठक हुई.