राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहले पाठ्यक्रम और अब भगवा साइकिलों का रंग बदलेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा - शिक्षा मंत्री राजस्थान

राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार भाजपा सरकार की ओर से किए गए निर्णय को बदलने की तैयारी कर ली है. मंत्री डोटासरा का कहना है कि प्रदेश में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली साइकिलों का भगवा रंग अब बदला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केसरिया रंग भाजपा का पेटेंट नहीं है.

भगवा साइकिलों का रंग बदलेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा

By

Published : Jun 13, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों अगर कोई विभाग सबसे ज्यादा चर्चाओं में है तो वह है शिक्षा महकमा. इस महकमे में कोर्स को बदलने को लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है. इसी बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने तय कर लिया है कि वह पिछली भाजपा सरकार के दौरान लागू किए गए ऐसे नियमों को बदल देंगे, जो केवल भाजपा और आरएसएस को सूट करते थे. इसके तहत उन्होंने अब तय किया है कि राजस्थान में स्कूली बच्चों को जो साइकिलें दी जाती थी, उनका रंग अब फिर से भगवा की जगह काला होगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जो साइकिलें बरसों से चली आ रही थी, वहीं दोबारा बच्चों को दी जाएगी. डोटासरा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ब्रांडिंग के मास्टर हैं. प्रदेश में अब उसी कलर की साइकिलें बच्चों को दी जाएगी, जो पहले दी जाती थी. भाजपा ने इन साइकिलों का कलर बिना नियमों के चेंज किया था. सिर्फ यह दिखाने के लिए कि भाजपा ही हिंदुओं की पोषक है.

भगवा साइकिलों का रंग बदलेंगे शिक्षा मंत्री डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि हम भी हिंदू हैं, लेकिन हिंदुस्तान हर धर्म के लोगों का है. हर धर्म के लोग यहां रहते हैं. यह केवल बीजेपी के लोगों का नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भी हिंदू धर्म में जन्मे है. वहीं उन्होंने आरएसएस पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जो स्कूली बच्चों की ड्रेस का कलर बदला गया था, वह कलर भी समिति के निर्णय के आधार पर जल्द ही बदल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details