जयपुर. शिक्षा विभाग में अब शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल को मर्ज कर दिया गया है. अब सभी स्कूलों की महत्वपूर्ण जानकारियां इंट्रीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल पर मिलेगी. इस पोर्टल को मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने लॉन्च किया. अब कक्षा 1 से 12 तक के लिए एक ही पोर्टल होगा. जिसको इंट्रीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल नाम दिया गया है.
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इंट्रीग्रेटेड पोर्टल का किया शुभारंभ नए इंट्रीग्रेटेड पोर्टल के होम पेज को आकर्षक बनाते हुए इसे 3D थीम पर तैयार किया गया है. जिसमें होम पेज पर ही स्कूल, विद्यार्थी, शिक्षकों की संख्या होगी. वहीं इस पोर्टल पर विभागीय आदेश भी तुरंत अपडेट होंगे.
एक करोड़ से ज्यादा स्कूली बच्चों का डाटा ऑनलाइन
इंट्रीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से करीब 1 करोड़ से ज्यादा स्कूली छात्र- छात्राओं का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा. जिसमें 65104 स्कूलों के 3.50 लाख शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल है. साथ ही ये पोर्टल लगातार अपडेट भी होता रहेगा. इस पोर्टल के तहत प्रदेश के हर एक बच्चे की ट्रैकिंग हो सकेगी.
साथ ही इस पोर्टल पर शिक्षकों से संबधित पूरी जानकारी भी होगी. जिसके तहत शिक्षक घर बैठे ही अपने स्थानांतरण को लेकर पोर्टल पर अर्जी लगा सकते हैं. वहीं स्कूलों में कमरे, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी पोर्टल पर देखी जा सकेगी.
पहले होती थी परेशानी
विभाग ने नए ढांचे में शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की निगरानी की जिम्मेदारी दी है. इससे पहले कर्मचारियों को स्कूलों के अलग-अलग पोर्टल से अधिकारियों को सूचना के लिए दो पोर्टल पर काम करना पड़ रहा था, लेकिन अब नई सरकार ने इस परेशानी को दूर करते हुए इंटीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल शुरू कर दिया है.