जयपुर.आजादी के आंदोलन में जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ने मिलकर देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी, ठीक वैसे ही आज प्रजातंत्र और लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको अनेकता में एकता का दिग्दर्शन करना होगा. सभी को अपने विद्या, धन और शक्ति का सदुपयोग करना होगा. ये बातें राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रविवार को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के दौरान कहीं. कल्ला ने यहां 20 पीएचडी और विभिन्न विषयों में 16 गोल्ड मेडल भी वितरित किए. वहीं, छात्रों को डिग्री के साथ-साथ ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी और हनुमान चालीसा दी गई.
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि डिग्री लेने वाले छात्रों को ये सीखना है कि कैसे उन्हें एक अच्छा नागरिक बनना है. साथ ही उन्हें जन सेवा व सज्जन व्यक्ति बनकर अपनी विद्या के बल पर दूसरों की मदद पर जोर देना चाहिए. वहीं, राजधानी जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में लगे हिंदू पलायन के पोस्टर विवाद पर कल्ला ने कहा कि राजस्थान धर्मनिरपेक्ष राज्य है. यहां सरकार भी धर्मनिरपेक्ष है, जो सभी धर्मों की रक्षा करती है.