जयपुर.एक तरफ मंत्री हेमाराम चौधरी और शिव विधानसभा से विधायक अमीन खान अगले चुनाव लड़ने से इनकार करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उम्रदराज नेताओं ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की फीडबैक कार्यशाला के बाद गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि मेरी उम्र साढे 73 साल हो चुकी है, लेकिन मैं फिर भी चुनाव लड़ूंगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले के भी संकेत दिए.
थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों का दिया संकेत :बीडी कल्ला ने कहा कि अगर सरकार ने तबादलों से बैन हटाया तो थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों पर भी कुछ करेंगे. कल्ला ने कहा कि तबादले से बैन हटेगा तभी तो ट्रांसफर होंगे. कल्ला ने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग पॉलिसी पर काम कर रहा है, उसी के आधार पर काम होंगे. एनसीईआरटी के सिलेबस में बदलाव को लेकर भी बीडी कल्ला ने कहा कि कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर ही सरकार निर्णय लेगी.