राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग शैक्षणिक कार्य दिवस के अनुसार करेगा पाठ्यक्रम में कटौती !

शिक्षा विभाग ने बोर्ड की कक्षाओं के लिए 15 फरवरी तक का ही शैक्षणिक सत्र माना है. यानी बोर्ड की कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के पास महज 188 शैक्षणिक दिवस ही होते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण अब तक स्कूल खुले ही नहीं है, ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि अगर स्कूल खुलने में और देरी होती है तो इन कक्षाओं में शैक्षणिक दिवस के अनुसार ही पाठ्यक्रम भी घटेगा.

academic working days, राजस्थान शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग शैक्षणिक कार्य दिवस के अनुसार करेगा पाठ्यक्रम में कटौती

By

Published : Jul 19, 2020, 2:41 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर दिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच रहा है. ऐसे में फिलहाल शिक्षण संस्थानों के खुलने की उम्मीद नहीं है. कोरोना के चलते पहले ही बीते 4 महीने से स्कूल-कॉलेज बंद हैं और केंद्र सरकार के निर्देश पर फिलहाल 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद ही रहेंगे. अभी ये भी तय नहीं हुआ है कि आगे इन स्कूल-कॉलेज को कब तक खोला जाएगा.

ऐसे में शिक्षा विभाग आगामी कार्य दिवस के अनुसार ही पाठ्यक्रम में कटौती करने जा रहा है. यानी अगर अगले 3 महीने में भी स्कूल नहीं खुलते हैं तो कितना सिलेबस कम किया जाएगा इसकी तैयारी अभी से की जा रही है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आरएससीईआरटी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को संशोधित निर्देश भी भेजे हैं. जिसके तहत आरएससीईआरटी कक्षा 1 से 8 के लिए, जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 9 से 12 के लिए शैक्षणिक कार्य दिवस के अनुपात में सिलेबस कम करेगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर सांसद दीया कुमारी का कटाक्ष, कहा- 'घर में लगा दी आग, घर के चिराग ने'

राजस्थान में बोर्ड की कक्षा 8वीं, 10वीं, और 12वीं की अगर बात की जाए, तो उनके शैक्षणिक दिवस 15 फरवरी तक 188 ही होते हैं. इस बार प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार नो बैग रहने वाला है. ऐसे में स्कूलों के अनलॉक होने की संभावित तारीख और पूर्व निर्धारित शैक्षणिक कार्य दिवसों की अगर बात की जाए तो संभावित अनलॉक- के पहले निर्धारित शैक्षणिक दिवस 1 अगस्त 141 दिन, 16 अगस्त 131 दिन, 1 सितंबर 120 दिन, 16 सितंबर 107 दिन, 1 अक्टूबर 96 दिन और 16 अक्टूबर 86 दिन होगा.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र...जानें वजह

वहीं गैर बोर्ड 1 से 7, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए साल 2021 में प्रस्तावित ग्रीष्मावकाश में भी कटौती की जा सकती है. मई महीने तक कक्षाएं संचालित कर अतिरिक्त शिक्षण समय दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details