जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर दिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच रहा है. ऐसे में फिलहाल शिक्षण संस्थानों के खुलने की उम्मीद नहीं है. कोरोना के चलते पहले ही बीते 4 महीने से स्कूल-कॉलेज बंद हैं और केंद्र सरकार के निर्देश पर फिलहाल 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद ही रहेंगे. अभी ये भी तय नहीं हुआ है कि आगे इन स्कूल-कॉलेज को कब तक खोला जाएगा.
ऐसे में शिक्षा विभाग आगामी कार्य दिवस के अनुसार ही पाठ्यक्रम में कटौती करने जा रहा है. यानी अगर अगले 3 महीने में भी स्कूल नहीं खुलते हैं तो कितना सिलेबस कम किया जाएगा इसकी तैयारी अभी से की जा रही है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आरएससीईआरटी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को संशोधित निर्देश भी भेजे हैं. जिसके तहत आरएससीईआरटी कक्षा 1 से 8 के लिए, जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 9 से 12 के लिए शैक्षणिक कार्य दिवस के अनुपात में सिलेबस कम करेगी.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर सांसद दीया कुमारी का कटाक्ष, कहा- 'घर में लगा दी आग, घर के चिराग ने'