जयपुर.विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का राजस्थान में एक्शन देखने को मिला है. ईडी ने गुरुवार सुबह से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर रीट प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. डोटासरा के 5 और हुड़ला के 7 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमलावर हो चुके हैं. सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस दौरान गहलोत ने उनके पुत्र और राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय से मिले नोटिस की कॉपी को साझा किया. गहलोत ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा नहीं चाहती राजस्थान का विकास :सोशल मीडिया पर अपनी बात कहते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा कि उन्होंने 25 तारीख को झुंझुनू में राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च की. इसके बाद आज दिनांक 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड हुई है. गहलोत ने कहा कि उनके बेटे वैभव गहलोत को ED में हाजिर होने का सम्मन मिला है. अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है, क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस की ओर से दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.'
अक्टूबर को भी किया था ट्वीट :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अक्टूबर को एक ट्वीट करते हुए राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की बढ़ती कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की रेड्स इस बात का सबूत है कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है. गहलोत ने कहा था कि राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा, कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है.