रेनवाल(जयपुर).विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देश दुनिया में फोटोग्राफरों की कला को सराहते हुए उनका सम्मान किया जा रहा है. वहीं जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे सहित क्षेत्र में कोरोना काल में बेरोजगार हुए फोटोग्राफर ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. कस्बे के फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुडे फोटाेग्राफरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सुमन चौधरी को सौंपा है. साथ ही बेरोजगार हुए फाेटोग्राफरों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलवाने की मांग की है.
यादों का संग्रह फोटो व वीडियो के माध्यम से अपनी कल्पना से कैद करने वाले फोटोग्राफरों पर कोरोना काल आफत बनकर टूटा है. शादी विवाह व अन्य समारोह रदद कर दिए जाने से सीजन में सब फोटोग्राफर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में फोटोग्राफरों पर परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.