जयपुर.राजधानी में मंगलवार को अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र राजधानी जयपुर दर्ज किया गया. बता दें कि आज अल सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिएक्टर स्केल पर 3 पॉइंट 1 की तीव्रता भी बताई जा रही है.
राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके जयपुर मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि यह भूकंप जमीन में लगभग 39 किलोमीटर नीचे दर्ज किए गए थे. भूकंप जमीन की गहराई में आने के कारण कंपन तरंगे कई जिलों तक पहुंची हैं. ऐसे में कई जिलों में भी भूकंप के और झटके भी महसूस किए गए.
शिव गणेश ने बताया कि भूकंप जमीन में जितनी गहराई में आएगा. कंपन तरंगे उतनी ही ज्यादा दूर तक महसूस होती है. बता दें की राजधानी जयपुर में आए भूकंप की वजह से लोगों में एक डर का माहौल भी बन गया, और भूकंप के आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए.
पढ़ें-Corona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...
यह भूकंप के झटके मंगलवार सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर महसूस किए गए थे, हालांकि कंपन की तीव्रता कम होने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोगों को इसका अहसास कम हुआ, लेकिन बहुमंजिला इमारतों पर बैठे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. जिसके बाद लोग घबराकर अपने बिल्डिंग के बाहर भी निकल आए. भूकंप के झटके की वजह से किसी भी जान-माल की हानि की सूचना सामने नहीं आई है. ऐसे में भूकंप की वजह से आमजन अपने घबराकर घर बाहर निकल कर आ गए और आमजन के मन में डर का माहौल भी बन गया.