जयपुर. शहर में एक मार्च 2020 से ई-पार्किंग प्रणाली से पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाएगी. जेडीए, नगर निगम, जयपुर स्मार्ट सिटी, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से संचालित सभी पार्किंग की एक मोबाइल ऐप तैयार किया जाएगा. जिसे जयपुर स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस मिलकर तैयार करेगा.
1 मार्च 2020 से ई-पार्किंग प्रणाली से पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाएगी जेडीसी टी. रविकांत की अध्यक्षता में टीसीबी की 79वीं बैठक में ये निर्णय लिया गया. इसके अलावा पिछले 5 साल में बिल्डिंग प्लान के अनुमोदित नक्शे जेडीए वेबसाइट पर डालने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में बड़ी बिल्डिंग के सामने सड़क सीमा में होने वाली अवैध पार्किंग को गंभीरता से लेते हुए ये निर्णय लिया गया.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी
इसके साथ ही जेडीसी ने निर्देश दिए कि 15 दिन में जेडीए, नगर निगम और यातायात पुलिस के अधिकारी शहर के मुख्य चौराहों और तिराहों पर जहां यातायात का दबाव ज्यादा रहता है, वहां का सर्वे करें और वहां से अतिक्रमण को तत्काल हटाएं.
इस दौरान बैठक में रामनिवास बाग में बनने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग और नारायण सिंह सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड पर भी चर्चा की गई. वहीं, बैठक में जेडीसी के अलावा जेडीए सचिव, स्मार्ट सिटी सीईओ, ट्रैफिक उपायुक्त और नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे.