जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से नाकारा बसों का राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट के माध्यम से ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है.
राजस्थान रोडवेज की वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता के मुताबिक राजस्थान रोडवेज द्वारा नाकारा बसों की नीलामी में भाग लेने वाले निविदा दाताओं की सुविधा के लिए नाकारा बसों का ई-ऑक्शन करने का निर्णय लिया गया है. ऑक्शन राजस्थान रोडवेज की ऑक्शन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. अजमेर कार्यशाला में वर्तमान में 20 नाकारा बसों का ई-ऑक्शन किया जाएगा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बाड़मेर-जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर जांच कराई गई, जिसमें ड्यूटी ड्राइवर की जगह एवजी पाया गया. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक बाड़मेर- जोधपुर मार्ग पर संचालित बस में एवजी (स्टैफनी) चालक ड्यूटी पर होने की सूचना आमजन से मिलने पर बस नंबर आरजे 04 PA 2606 की जांच जोधपुर की चेकिंग टीम से करवाई गई.