जयपुर.प्रदेश के खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने जैसलमेर, नागौर और झुंझुनू में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के 15.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 716 मिलियन टन भंडार की खोज कर 4 ब्लॉक विकसित किए हैं. इससे प्रदेश में बड़ी मात्रा में लाइमस्टोन का खनन होने के साथ ही सीमेंट क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा, प्रदेश में राजस्व बढ़ेगा और रोजगार के बेहतर अवसर विकसित होंगे.
राज्यमंत्री प्रमोद जैन भाया ने बयान जारी कर बताया कि चारों लाइमस्टोन ब्लॉक प्रधान खनिज की श्रेणी के हैं. खान व भू-विज्ञान विभाग द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इन चारों ब्लॉकों में अनुमान के अनुसार सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के 716 मिलियन टन लाइमस्टोन के भंडारण होने का आकलन है.
लाइमस्टोन के इन चारों ब्लॉकों की जल्दी ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों की नीलामी ऑनलाइन पोर्टल एमएसटीसी पर ही नीलामी की जाएगी. इस नीलामी में देश-दुनिया में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकेगा जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बढ़ी हुई दरों पर यह ऑक्शन होगा. मंत्री भाया ने कहा कि लाइमस्टोन के इतने बड़े भंडार मिलने से प्रदेश में सीमेंट उद्योग में भी अधिक निवेश होगा और इससे स्थानीय स्तर पर भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे.