रेनवाल (जयपुर).रेनवाल कस्बे में नगरपालिका द्वारा कचरा डालने के लिए बनाया गया डपिंग यार्ड. अब वहां के लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है. डपिंग यार्ड की बाउंड्रीवाल न होने से गायें प्लास्टिक की थैलियां खा खाकर मौत के मुंह में जा रही हैं. करीब एक साल से मुंडली-रणजीतपुरा रोड़ पर डपिंग यार्ड की चिन्हित जगह पर शहर का कचरा डाला जा रहा है. वहां अभी तक कोई बाउंड्री नहीं बनी है.
पहले जिला कलेक्टर द्वारा उक्त जगह से आगे 10 बीघा जमीन डपिंग यार्ड के लिए आवंटित की गई थी, पर तेजाजी का मंदिर नजदीक होने के कारण से ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. उसके बाद पंचायत के आखरी छोर पर डपिंग यार्ड चिन्हित किया. नगरपालिका ने उक्त जगह पर कचरा डालना तो शुरू कर दिया, लेकिन यहां न तो इसके चारों ओर कोई बाउंड्रीवाल बनवाई गई है और न ही किसी तरह की फेसिंग करवाई गई है. नतीजा कचरे पर हर समय गायें, कुते और सुअर जमा रहते हैं. इसके साथ ही प्लास्टिक खाने से कई गाय और मवेशी अब तक मर भी चुके हैं.