जयपुर. राजधानी के राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान की ओर से आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एमटीएस भर्ती परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा, तो परीक्षा के समय करवाई गई वीडियोग्राफी से फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. जिसके बाद राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. शुक्रवार को पुलिस ने रामनिवास नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सुभाष चौक थाना अधिकारी रामफूल मीणा के मुताबिक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एमटीएस परीक्षा इसी साल 29 जनवरी को आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:30 बजे तक था. परीक्षार्थीयों के वेरिफिकेशन के लिए संस्थान की ओर से प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी, नाम, पिता का नाम, रोल नंबर स्वयं से बुलवाकर रिकॉर्डिंग की गई. प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा कमरे में भी परीक्षा देते समय वीडियोग्राफी करवाई गई थी.
उपस्थिति स्टेटमेंट में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने अपने आप को उपस्थित बताकर हस्ताक्षर किए थे. परीक्षा के बाद प्राप्त अंक के आधार पर संस्थान की वेबसाइट पर गत 6 फरवरी को लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया गया. मेरिट के आधार पर रिक्तियों के अनुपात में व्यक्तियों के परीक्षा परिणाम गठित चयन समिति की ओर से 15 फरवरी को अभ्यर्थियों के चयन के लिए विचार किया गया. चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर अभ्यर्थियों के साथ रामनिवास कुमार का भी चयन किया गया. अभ्यर्थी का नियुक्ति प्रस्ताव 16 फरवरी को जारी किया गया.