राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिले में बच्चों को सर्दी से राहत, जिला कलेक्टर ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश

जयपुर सहित पूरे प्रदेश भर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने छोटे बच्चों को राहत दी है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 7:19 PM IST

13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश
13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश

जयपुर.उत्तर भारत में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. साथ ही सुबह-शाम पड़ रहा घना कोहरा मुश्किलें और बढ़ा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 13 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

प्रदेश भर में सर्दी कहर बरपा रही है और कई जगह पर तो तापमान माइनस में पहुंच गया है. जयपुर जिले में भी एकाएक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. आगामी दिनों में जयपुर जिले में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया. आदेश के तहत जयपुर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत देते हुए उनका शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है.

पढ़ें: राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी, 7-8 जनवरी से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश की संभावना

आदेश के तहत शिक्षकों एवं संचालित परीक्षा का आयोजन यथावत रहेगा. 14 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा और 15 जनवरी को जिला कलेक्टर की ओर से मकर संक्रांति का अवकाश घोषित किया गया है. इस तरह बच्चों का 15 भी जनवरी तक अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इससे पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों ने इस आदेश की अवहेलना की तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details