राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात बीमारी से 20 दिन में 500 सुअराें की मौत, पशुपालन विभाग ने लिए सैंपल - Rajasthan hindi news

जयपुर के रेनवाल में अज्ञात बीमारी से 20 दिनों में 500 सुअरों की मौत (500 pigs died in 20 days in Jaipur) होने से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है. पशुपालन विभाग की टीम ने क्षेत्र का सर्वे करने के साथ मृत और बीमार सुअरों का सैंपल लिया है.

20 दिनों में 500 सुअरों की मौत
20 दिनों में 500 सुअरों की मौत

By

Published : Jan 22, 2023, 7:35 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से पिछले 20 दिन में करीब 500 सुअरों की मौत की माैत हाे गई है. सूचना पर रविवार को पशुपालन विभाग की टीम ने मृत और जीवित सुअरों के सैंपल लिए. एक सप्ताह में बीमारी की रिपोर्ट आ जाएगी. अचानक बड़ी संख्या में सुअरों की मौत से पशु पालकों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है, क्योंकि अधिकांश का जीवकोपार्जन का साधन ही सुअर पालन है.

सुअर पालक गुलाब जेदिया, प्रहलाद धारीवाल ने बताया कि पिछले 20 दिन से बिना किसी कारण के रोजाना सुअरों की मौत हो रही है. गुलाब जेदिया के अब तक 125 सुअर मर चुके हैं जबकि रोबिन के 150 सुअर अज्ञात बीमारी से दम तोड़ रहे हैं. बाबूलाल, देवानंद संगेलिया, लखन धारीवाल, मुकेश जेदिया, धन्नाराम, द्वारका प्रसाद, कन्हैयालाल जेदिया, विनोद संगेलिया के सैंकड़ों सुअर दम तोड़ चुके हैं.

पढ़ें.जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अंदेशा, नाले में 15 सुअर मृत मिले

कई सुअर पालक इन्हें बाड़े में रखते हैं जबकि कस्बे की गलियों और मौहल्लों में भी सुअर घूमते रहते हैं. पशुपालकों ने बताया कि सुअरों में बीमारी के कोई खास लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. सुअर अचानक सुस्त नजर आने लग रहे हैं जिससे कुछ समय बाद उनकी मौत हो जा रही है. सुअराें की माैत की जानकारी मिलने के साथ ही आज पशुपालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड़ के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीम कस्बे में पहुंच गई.

पशुपालन विभाग के राज्य रोग निदान केंद्र से आई टीम में पशु चिकित्सक डॉ. नंदकिशोर बडगुजर, पशुधन सहायक राहुल शर्मा, रामकरण मीणा, भगवाना राम शामिल थे. टीम ने कस्बे के डपिंग यार्ड में मृत सुअरों का पोस्टमार्टम करवाया और सैंपल लिए. टीम के साथ स्थानीय पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सूरजमल दरिया भी शामिल थे. टीम प्रभारी डॉ. बडगुर्जर ने बताया कि सुअरों की बीमारी के लिए गए सैंपल भोपाल लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे. एक सप्ताह में रिपोर्ट आ जाएगी.

इसके साथ ही स्थानीय पशु चिकित्सालय प्रभारी ने भी टीम का गठन किया है, जो मोहल्लों में सर्वे कर मृत सुअरों की संख्या दर्ज करने के साथ बीमार सुअरों का उपचार करेगी और इसकी रोकथाम और सर्वे करेगी. नोडल अधिकारी डॉ. सूरजमल दरिया बताया कि डपिंग यार्ड में 38 मृत सुअर मिले हैं. मृत सुअरों के सैंपल लिए गए हैं जबकि बीमारों का उपचार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details