जयपुर. राजधानी के ईदगाह और परकोटे में भड़की हिंसा के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए 10 थाना क्षेत्रों में जारी की गई धारा 144 की अवधि को आगामी 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. 23 अगस्त की मध्यरात्रि तक राजधानी के 10 थाना इलाकों में धारा 144 लागू रहेगी. शहर के हालात देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया है.
पढ़ें- मरीज को ICU नहीं देने पर फोर्टिस हॉस्पिटल पर 5.75 लाख का हर्जाना
बता दें कि 14 अगस्त को जयपुर में दो पक्षों के बीच टकराव और विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, नाहरगढ़, संजय सर्किल, शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती थाना इलाकों में पांच दिनों के लिए धारा 144 लगा दी थी. इलाके की मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. पुलिस ने रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे.
जयपुर तनाव के चलते दो दिन और बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि पढ़ें- 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज, भारत ने की जीत से शुरुआत
हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शहर के हालात सामान्य हैं. असामाजिक तत्वों के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयासों को लेकर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारियों ने धारा 144 की अवधि को 23 अगस्त की मध्य रात्रि तक बढ़ाने का फैसला लिया है.