राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: जलदाय विभाग की लापरवाही से कालवाड़ में पानी की सप्लाई ठप, लोग परेशान - पानी की समस्या से लोग परेशान

जयपुर के कालवाड़ में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्षेत्रवासियों को इन दिनों पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग द्वारा सुबह के टाइम सिर्फ आधा घंटा पानी की सप्लाई की जा रही है. जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

पानी की समस्या से लोग परेशान, People are troubled by water problem
कालावाड़ में पानी की सप्लाई ठप,

By

Published : Jun 18, 2020, 8:27 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामवासियों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलदाय विभाग द्वारा सुबह के टाइम सिर्फ आधा घंटा पानी की सप्लाई की जा रही है. वहीं टाइम पूरा होने के बाद विभाग पानी की सप्लाई को बंद कर देता है. जिसकी वजह से ग्रामवासियों को पानी की पूरी सप्लाई नहीं मिल पा रही है.

वहीं विभाग कर्मचारी विश्वदीप धानका ने बताया कि पंचायत में नलकूप का पानी कम होने की वजह से सप्लाई बाधित हो रही है. कर्मचारी का कहना है कि इस मामले से ग्राम पंचायत, सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत को भी अवगत कराया जा चुका है, तब भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जलदाय विभाग ने लिखित में स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया है. जिसके बाद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. वहीं जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नीरज पिपलोदा ने बताया कि पिछले 15 दिन से जो काफी पुरानी हो चुकी पाइपलाइन है, उसे निकाल कर नई पाइपलाइन डलवाई जा रही है.

पावर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण कार्य के चलते ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करके पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाएगा.

पढ़ेंःवंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

इस कड़ी में तब तक जलदाय विभाग ग्राम पंचायत कालवाड़ में टैंकर सप्लाई सुचारू करवाए, जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकती है. ग्राम पंचायत की बढ़ती आबादी को देखते हुए अब उच्च जलाशय की पंचायत को आवश्यकता है. जिसकी वजह से कई कॉलोनियों और मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details