चाकसू (जयपुर).चाकसू के शिवदासपुरा थाना इलाके के देवकीनंदन पुरा गांव में शनिवार सुबह एक किशोरी ने बीमारी के चलते मानसिक तनाव में आकर कुएं में कूद कर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम को भी बुलाया गया.
जयपुरः चाकसू में मानसिंक तनाव में आकर किशोरी ने कुएं में कूद कर की आत्महत्या
चाकसू में शनिवार सुबह एक किशोरी ने बीमारी के चलते मानसिक तनाव में आकर कुएं में कूद कर सुसाइड कर लिया. सिविल डिफेंस अधिकारी जगदीश और उनकी टीम के सदस्यों ने मौके पर रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
सिविल डिफेंस अधिकारी जगदीश और पुलिस अधिकारी विजयसिंह पूनिया की माने तो मृतका लक्ष्मी उम्र 18-20 साल पुत्री मुकेश बैरवा (बैरवा की ढांणी) निवासी की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. बता दें कि घर के पास ही बने पुराना कुआं लगभग 100 फीट गहरा और 15 से 20 फीट पानी से भरा हुआ है. घटना में डूबने से किशोरी की मौत हो गई. पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया घटना के पीछे के कारण उसकी बीमारी और मानसिक तनाव के चलते ऐसा कदम उठाया गया.
पढ़ेंःRoad Accident : भीलवाड़ा में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
सिविल डिफेंस अधिकारी जगदीश और उनकी टीम के सदस्यों ने मौके पर रेस्क्यू किया. लंबी मशक्कत के बाद मृतका का शव कुएं से ढूंढ कर बाहर निकाला गया और पुलिस को शव सुपुर्दगी कर. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी शव रखवाया गया और घटना की जांच शुरू कर दी है.