जयपुर. प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुए 20 दिन हो चुके हैं, तो वहीं उसके बाद अभी भी बेमौसम की बारिश लगातार बरस रही है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर गुरुवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला. इससे तेज ठंडी हवाएं चलने लगी और ठंडक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के 25 जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी है, सुबह अचानक बदले मौसम से बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती रही, तो वही जयपुर में गुरुवार सुबह से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, तो वही अजमेर के पुष्कर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई जिसकी वजह से पुष्कर मेले में भी हल्की खलल पड़ी जयपुर के साथ ही गुरुवार को सीकर, परबतसर, रावतसर, में भी हल्की बरसात हुई.
मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में तेज सर्दी का दौर 4 से 5 दिन में शुरू हो जाएगा. ऐसे में अब आमजन ने अपने गर्म कपड़े भी निकालने शुरू कर दिये हैं. वहीं बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था, कई जगह तापमान में गिरावट देखने को मिली, वहीं अब कई जिलों का तापमान 16 से 18 डिग्री तक पहुंच गया है.
पढ़ें- प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर, श्री गंगानगर, और पाली जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
गुरुवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन और रात का तापमान (डिग्री में)
दिन रात
अजमेर 32. 0 16. 2