जयपुर.हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 2 मार्च को जेएलएन रोड स्थित आरए पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में होगा. उपाधि के साथ प्रथम वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे. समारोह में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. दीक्षांत समारोह पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को डिग्री शुल्क के ₹700 जमा कराने होंगे. पंजीकरण नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले सकेंगे. विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अस्थाई वरीयता सूचियां उपलब्ध कराई गई हैं. खास बात ये है कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को ही नहीं बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों को भी ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति से लेकर कर्मचारी के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है.
छात्रों के लिए ड्रेस कोड : उपाधि और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. छात्र को सफेद रंग की पेंट-शर्ट/ कुर्ता-पायजामा/ धोती-कुर्ता और काले जूते. छात्राओं को सफेद रंग की साड़ी/ सलवार सूट और विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित मैरून रंग के बॉर्डर वाला ब्लाउज/ चुन्नी/ दुपट्टा और काले सैंडल पहनना अनिवार्य होगा.
पढ़ें-समान पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, ड्रेस कोड करना होगा फॉलो