जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश में लगातार ओमीक्रोन के मामले सामने आते जा रहे हैं. लेकिन ओमीक्रोन से लंग्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह कहना है एसएमएस (SMS) मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी का.
मंगलवार को आईडीएच सेंटर (IDH) पहुंचे एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमीक्रोन वायरस (Omicron Cases In Rajasthan) लंग्स को डैमेज नहीं कर रहा है. वायरस लगातार फैलता रहा है, उसके बावजूद भी हमारे आर यू एच एस अस्पताल में 69 मरीज भर्ती है. इनमें से 48 कोविड के है.
ओमिक्रोन लंग्स पर नहीं करता असर पढ़ें: Dungarpur: RNA वायरस का म्यूटेशन फास्ट, ओमिक्रोन के बाद डेल्टाक्रोन की आशंका बरकरार- डॉ श्रीकांत असावा
डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि यदि कोरोना का कोई मरीज आता है, तो डॉक्टर और इन्फ्राट्रक्चर का यही रोल होता है कि उसे सुचारू रूप से ट्रीटमेंट दिया जाए. साथ ही कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है. भंडारी ने कहा कि कोरोना से बचना ज्यादा महत्वपूर्ण है. कोरोना से बचने के लिए सेकंड डोज लगवानी जरूरी है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी...जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल
सेकंड डोज लगवाने के बाद ही लोगों में इम्यूनिटी और एन्टी बॉडी प्रोटेक्शन बढ़ती है. यही कारण है कि ओमीक्रोन के बढ़ने के बावजूद भी लगभग सभी मरीज Asymptomaticया माइलो symptomatic है. लोगों में वैक्सीन के बाद इम्यूनिटी बढ़ने से ही यह संभव हुआ है.
सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमीक्रोन डेल्टा से अलग है. यह वायरस हाईली ट्रांसमिसिबल (Transmissible) है और हाईली इनफेक्टिव है. यह डेल्टा से 8 से 10 गुना ज्यादा फैल रहा है. इसलिए हमारी 8 से 10 गुना ज्यादा मोरल ड्यूटी होनी चाहिए कि, हम कोविड गाइड लाइन की पालना करें.
सुधीर भंडारी ने आम लोगों से अपील की कि जिन लोगों की वैक्सीन की सेकंड डोज बाकी है, वे जल्द से जल्द सेकंड डोज लगाएं. साथ ही उन्होंने प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए भी अपील की ताकि कोरोना को रोका जा सके.