राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर के डॉ. सांवरमल यादव ने बिना दहेज के बेटे की शादी की, पेश की मिसाल - जयपुर समाचार

हर व्यक्ति शादी में भरपूर दहेज मिलने का सपना देखता हैं, लेकिन जयपुर के विराटनगर स्थित एक गांव में डॉ. सांवरमल यादव ने अपने पुत्र की शादी बिना दहेज लिए की और समाज में एक मिसाल पेश की.

married without dowry in Jaipu
विराटनगर के डॉ. सांवरमल यादव ने बिना दहेज के बेटे की शादी की

By

Published : Mar 16, 2020, 7:46 PM IST

विराटनगर (जयपुर).हर व्यक्ति शादी में भरपूर दहेज मिलने का सपना देखता हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समाज में अभिशाप बनते इस दंश को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. बिना दहेज की शादी कर समाज के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसी ही एक शादी विराटनगर क्षेत्र के पावटा में संपन्न हुई.

विराटनगर के डॉ. सांवरमल यादव ने बिना दहेज के बेटे की शादी की

चौमूं कस्बे के गांव धोबलाई निवासी डॉ. सांवरमल यादव ने अपने पुत्र की शादी बिना दहेज लिए की और समाज में एक मिसाल पेश की है. डॉ. सागरमल यादव ने बताया कि दहेज के लालच में कई घर तबाह हो चुके हैं. समाज की ये कूप्रथा विकराल रूप ले चुकी है. ऐसे में समाज में इस बुराई को दूर करने के लिए उन्होंने बिना दहेज के बेटे की शादी का सपना देखा था.

यह भी पढ़ें-Corona virus की रोकथाम के लिए इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं शादी में पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. पीएम मोदी के पर्यावरण संरक्षण के सपने को भी साकार किया. क्षेत्र के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ. सागरमल यादव कोटपूतली और पावटा में निजी अस्पताल चलाते हैं. जिनका समाज में अच्छा नाम है. इस बिना दहेज की शादी का सामाजिक स्तर पर जन जागरूकता के माध्यम से लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details