जयपुर. भाजपा में दौसा संसदीय सीट पर लंबे विवाद के बाद जसकौर मीणा के रूप में प्रत्याशी के नाम का ऐलान तो कर दिया गया लेकिन पर्दे के पीछे विवाद जारी है. इस विवाद के प्रमुख किरदारों में शामिल डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की मानें तो विवाद पैदा करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओम प्रकाश हुडला को मोहरा बनाकर किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दिल में छुपा दर्द खुल कर सामने आया. मीणा ने कहा जिस व्यक्ति ने मेरे ऊपर बलात्कार का झूठा केस लगवाया उसे ही वसुंधरा जी ने इस सीट के पैनल में शामिल करवाया जबकि वह भाजपा का बागी था. मीणा ने कहा राजनीति में शह और मात का खेल चलता है लेकिन वह अब पार्टी के बताए स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे क्योंकि उनका दिल जरूर टूटा जरूर है लेकिन मन छोटा नहीं है इसलिए बड़े मन से भाजपा के साथ जुड़ेंगे.
किरोड़ी मीणा का झलका दर्द, देखें ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी लगाए यह आरोप
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे ने अपने वीटो का इस्तेमाल कर जसकौर को यह टिकट दिलवाया और पार्टी पर इस बात का दबाव भी बनाया कि यदि उनके अनुसार टिकट नहीं दिया गया तो वे चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. मीणा के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा एंटी इनकंबेंसी कारण हारी तो उसकी जिम्मेदारी वसुंधरा राजे को लेनी चाहिए लेकिन पार्टी में यह प्रचारित कराया गया कि किरोड़ी लाल मीणा के कहने पर 17 से 22 टिकट बांटे गए और सब टिकट हार गए जबकि मेरे कहने से केवल एक ही टिकट दिया गया. मीणा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी गोलमा देवी को हरवाने का आरोप तक लगा डाला.
'मैं तो करूंगा प्रचार क्या मुरारी मीणा के मित्र हुडला करेंगे'
किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा है कि अब वह तो दोसा में जसकौर मीणा के लिए प्रचार करेंगे लेकिन क्या वसुंधरा राजे ओमप्रकाश हुडला को बोलकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करवा सकेगी. मीणा के अनुसार ओम प्रकाश हुडला को दो चुनाव कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा ने ही जीताए और पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी हुडला ने मुरारी लाल मीणा के पांव छुए. मीणा के अनुसार मुरारी लाल मीणा की पत्नी को ओम प्रकाश अपनी भाभी मानते हैं तो अब देखना लाजमी होगा की हुडला वसुंधरा राजे के कहने पर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हैं या फिर मुरारी लाल मीणा से अपनी दोस्ती निभाते हैं.
राजपा का भाजपा में विलय करके नहीं है आत्मग्लानि- किरोड़ी लाल मीणा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा से जब पूछा गया कि क्या अब उन्हें इस बात का दुख है कि वह वापस भाजपा में क्यों आए तो मीणा ने कहा कि वह विचार परिवार से जुड़े नेता हैं. लंबे अरसे तक भाजपा से भले ही दूर रहे हों लेकिन विचारधारा में आज भी भाजपा ही है. यही कारण है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई आत्मग्लानि नहीं है.