जयपुर. जो भरोसा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरे ऊपर जताया है उस भरोसे को मैं पूरा करूंगा. जो भी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर रखी गई है. वह जिम्मेदारी आने वाले वक्त में आप सभी के सामने दिखाई देगी. ये कहना है डॉ. खानू खान बुधवाली का.
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद डॉ. खानू खान बुधवाली ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राजस्थान में वक्फ बोर्ड को लेकर एक ऐसा विकास करवाया जाएगा जिसको देखने के लिए दूसरे राज्यों से लोग यहां आएंगे.
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ. खानू खान बुधवाली चेयरमैन बनने के बाद खानू खान ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जगह-जगह हॉस्टल बनाना, दूसरे समाजों की तरह ही मुस्लिम समाज को आगे लाना और समाज के लोगों को साथ में लेकर विकास करना है. खान ने कहा कि आज से पहले जो हुआ उसके बारे में मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं.
पढ़ें: महाराष्ट्र के कांग्रेस ही नहीं...शिवसेना, एनसीपी और भाजपा के विधायकों को भी राजस्थान में मिलेगी सुरक्षा : सीएम गहलोत
लेकिन आगे जो होगा वो सभी लोगों के सामने होगा और ऐसा विकास होगा जिसकी हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आएगा. चेयरमैन खान ने कहा कि उस विकास को देखने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग जयपुर आएंगे. खानू खान का कहना है कि मैं वादा नहीं करता हूं, बल्कि जो कहता हूं उसे पूरा करता हूं. क्योंकि, मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र रह चुका हूं.
बता दें कि डॉ. खानू खान कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और समाज सेवा भी करते हैं. राजस्थान वक्फ बोर्ड कार्यालय में सोमवार को चुनाव होने थे. लेकिन एक ही नामांकन आने की वजह से डॉ. खान को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.