राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आखिर क्यों है पंसद 'बप्पा' को मोदक... - jaipur news

गणेश चतुर्थी पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. यह त्‍योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. श्री गणेश के जन्‍मोत्‍सव गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर अनंत चतुर्दशी पर समाप्‍त होगा. इन दिनों लोग गणपति बप्पा की जोरो-शोरो से पूजा करते हैं.

jaipur latest news, ganesh chaturthi special news, गणेश चतुर्थी स्पेशल खबर, jaipur news

By

Published : Sep 3, 2019, 7:50 AM IST

जयपुर.भगवान श्रीगणेश की पूजा करने से बुद्धि, विवेक की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीगणेश प्रथम पूज्य देवता हैं. किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले श्रीगणेश का स्मरण करने से वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान को मोदक का भोग सबसे अधिक प्रिय है. इसलिए गणेश को प्रसन्न करने के लिए मोदक का भोग लगाया जाता है. मोदक को नारियल और घी से बनाया जाता है. मोदक भगवान गणेश का पसंदीदा माना जाता है. लेकिन इसके पीछे का कारण कुछ और भी है. पुराणों में भी मोदक का जिक्र किया गया है.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की जान को खतरा, हरियाणा में पकड़े गए सुपारी लेने वाले शॉर्प शूटर...मांगी सुरक्षा

मोदक का अर्थ होता है, खुशी और भगवान गणेश को हमेशा खुश रहने वाला माना जाता है. इसी वजह से उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है. मोदक को ज्ञान का प्रतीक भी माना जाता है और भगवान गणेश को ज्ञान का देवता भी माना जाता है. इसलिए भी उनको मोदक का भोग लगता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक गणेश जी और परशुराम जी के बीच युद्ध हुआ था. जिससे गणपति जी के दांत टूट गए थे. दांत टूटने के कारण उनको खाने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उनके लिए मां पार्वती ने मोदक बनाए. क्योंकि यह मोदक काफी मुलायम होता है. मुंह में जाते ही घुल जाता है. इसके बाद से मोदक भगवान का सबसे प्रिय भोजन बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details