जयपुर. प्रदेशवासियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर को लेकर अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. मार्च के पहले ही दिन घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ₹50 जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹350.50 बढ़ा दिए गए हैं. ये दरें बुधवार से ही लागू होंगी. घरेलू गैस सिलेंडर ₹1106.50 जबकि कमर्शियल सिलेंडर अब ₹2138 का मिलेगा.
लोकसभा हो या विधानसभा दोनों ही सदनों में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा. उम्मीद थी कि आम जनता को महंगाई से राहत देंगे.राहत तो नहीं मिली लेकिन मार्च के पहले ही दिन एक बड़ा झटका जरूर लगा है. ये झटका है घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों के रूप में.
1.75 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को ये बड़ा झटका लगा है. जिसके तहत घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹350 महंगा हुआ है. ये दरें भी आज से ही लागू हो जाएंगी. ऐसे में अब यदि आपके घर गैस सिलेंडर वितरक पहुंच रहा है, तो उन्हें अब ₹1106.50 देने होंगे. वहीं होटल- रेस्टोरेंट और दूसरे कमर्शियल संस्थानों को सिलेंडर ₹2138 का मिलेगा.