जयपुर.जिले के बस्सी में जयपुर आयुक्तालय की CST ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह खेप झारखंड से जोधपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली, तो बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा मिला. उससे पूछताछ जारी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि झारखंड से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा की खेप जयपुर के रास्ते मारवाड़ में ले जाए जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर CST ने आगरा से जयपुर के रास्तों की रैकी कर सिकंदरा टोल पर ट्रक के आने का इंतजार किया. इस दौरान अल सुबह सूचना मिली कि ट्रक सिकंदरा टोल नाके के पास पहुंचा. इस पर CST ने ट्रक का पीछा करते हुए दौसा सदर थाने के प्रभारी को जानकारी दी और नाकाबंदी करवाई. लेकिन ट्रक चालक ने वहां भी ट्रक को तेज गति से भगाते हुए निकला और डिवाइडर कूदकर ट्रक को रॉन्ग साइड में दौड़ाने लगा.
पढ़ेंःबाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद CST और दौसा थाना पुलिस ट्रक के पीछे लग गई. CST ने बस्सी थाना पुलिस को घटना की जानकारी देकर जटवाड़ा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी करवाई. यहां ट्रक को रुकवाने में पुलिस को सफलता मिली. ट्रक रोककर चालक भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम शरीफ खान बताया है. ट्रक में 25.86 क्विंटल डोडा चूरा भरा मिला.