राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉ. सुधीर भंडारी ने संभाली SMS मेडिकल कॉलेज की कमान...बोले- मरीजों की बेहतरी के लिए हर जिम्मेदारी को निभाऊंगा

डॉ. सुधीर भंडारी अब से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य होंगे, दरअसल, पहले उन्हें वहां के प्रिंसिपल का जिम्मा दिया गया था, लेकिन अब सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद उन्हें एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कमान सौंप दी गई है.

By

Published : Mar 4, 2019, 5:55 PM IST

डॉ. सुधीर भंडारी

जयपुर. शहर के मशहूर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य के तौर पर डॉ. सुधीर भंडारी ने पदभार संभाला है. इससे पहले उन्हें वहां के प्रिंसिपल का प्रस्ताव दिया जा चुका है, लेकिन अब सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद उन्हें एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कमान सौंप दी गई है.

दरअसल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के लिए करीब दो दिन पहले साक्षात्कार हुए थे. जहां करीब 12 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक एसएमएस अस्पताल के लिए अपना भाग्य आजमाने पहुंचे थे. ऐसे में सभी उम्मीदवारों से संवाद करने के बाद सरकार ने आदेश जारी करते हुए डॉ. सुधीर भंडारी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त कर दिया है.

डॉ. सुधीर भंडारी

इस मौके पर डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनके काम को देखते हुए सरकार ने उनपर भरोसा जताया और एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसे वे बखूबी निभाएंगे. उन्होंने बताया कि उनका सबसे पहला काम होगा कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच जितने भी अस्पताल हैं, उनमें अधिक से अधिक सुविधाएं मरीजों को प्रदान की जाए. ताकि एसएमएस हॉस्पिटल पर भार कम हो सके. वहीं, जितने भी बड़े प्रोजेक्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है, ताकि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details